डायवर्जन के चलते हुए सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत,परिजनो में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

डायवर्जन के चलते हुए सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत,परिजनो में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सड़को का विकास जानलेवा होता जा रहा है,सड़को के निर्माण के दौरान वन साइड से आवागमन चलता है,जिसके चलते दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है,

ताजा मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र का है जहा देर रात बाइक सवार अधेड़ को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया,हादसे में अधेड़ की मौत हो गई,हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनो को सूचना देकर जांच में जुटी हुई है।

घटना सैनी चौराहे के पास की है जहा कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव निवासी माधव प्रसाद विश्वकर्मा अटसराय के पास नेशनल हाइवे स्थित प्रयागराज होटल मे खाना बनाते थे,रात को लगभग 01 बजे वह अपनी ड्यूटी से घर पहाड़पुर कोदन आ रहे थे, डायवर्जन के चलते रॉन्ग साइड से वह चल रहे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और वह गिर गए,जिससे सर पर अधिक चोट आने से उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।वही माधव की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor