कौशाम्बी,
भरवारी में मिश्रित शराब बिक्री की शिकायत पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर आबकारी विभाग ने मारा छापा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में आबकारी निरीक्षक सिराथू ने मिश्रित शराब की बिक्री की शिकायत पर अंग्रेजी शरण की दुकान पर छापा मारा है,अचानक आबकारी निरीक्षक के पुलिस फोर्स के साथ छापा मारने से हड़कंप मच गया।
आबकारी निरीक्षक सिराथू सुनील सिंह ने दुकान पर मिश्रित शराब की जांच की,दुकान नंबर एक की जांच में आबकारी निरीक्षक को सब कुछ सही मिला वही गौरा रोड स्थित दुकान नंबर दो की जांच पर उन्हें कमियां मिली।
आबकारी निरीक्षक ने बताया कि दुकान नंबर दो की शिकायत मिल रही थी,जिस पर जांच की गई है,यह रूटीन चेकिंग है,उन्हे टाइट किया गाय है।