कौशाम्बी,
कोखराज चौराहा का ट्रांसफार्मर फुंका,लगभग 50 घरों में छाया अंधेरा,गर्मी से लोग बेहाल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना के ठीक सामने चौराहा पर लगा हुआ बिजली का ट्रांसफार्मर सोमवार को फुंक गया,ट्रांसफार्मर फुंकने से आसपास के लगभग 50 घरों में अंधेरा छा गया ,यही नहीं दूध की डेयरी समेत घरोन्मे रहने वाले लोग गर्मी से बेहाल है।
ट्रांसफार्मर फुंकने की शिकायत वहा के लोगो ने आनलाइन और फोन पर की है,लेकिन ट्रांसफार्मर नही बदला जा सका है,जिसके चलते लोग इस भीषण गर्मी और अंधेरे में रहने को मजबूर है।








