कौशाम्बी,
भरवारी के युवक की प्रयागराज में दाधिकांदो मेला में करंट लगने से मौत,साथी युवक शव को लेकर घर आ गए,दोबारा प्रयागराज भेजा गया शव,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी का युवक प्रयागराज के सुलेम सराय में दाधिकांदो मेला में बिजली लगान एक काम कर रहा था,तभी अचानक उसको करंट लग गया और उसकी मौत हो गई,साथी युवक की मौत होने पर साथ रहे युवक उसके शव को लेकर भरवारी आ गए,युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों और स्थानीय लोगो में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को घटनास्थल के थाना क्षेत्र के जाने और शव का पोस्टमार्टम कराने की बात बताई,जिसके बाद परिजन और मृतक के साथी शव को लेकर प्रयागराज चले गए।
घटना प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय की है जहा नगर पालिका परिषद भरवारी के जिल्ला पर का अमन मौर्य 20 पुत्र राजाराम मौर्य अपने साथियों के साथ बिजली की लाइट लगाने का काम कर रहा था,देर रात अमन को हाई बोल्टेज करंट लग गया,करने लगने से अमन की मौत हो गई,साथ के युवक एक मौत से साथी घबरा गए और उसके शव को लेकर घर चले आए,जहा परिजनो ने कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को घटनास्थल के थाना क्षेत्र में लेजाकर पुलिया को सूचित कर पोस्टमार्टम कराने की बात कही,जिसके बाद परिजन और मृतक के साथी अमन के शव को लेकर प्रयागराज चले गए और पुलिस को इसकी सूचना दी,परिजनो की सूचना पर धूमनगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।