बीमार पिता को देखकर वापस घर जा रहे दंपत्ति पर युवक ने रायफल से किया फायर,पति और देवर घायल,महिला बाल बाल बची

कौशाम्बी,

बीमार पिता को देखकर वापस घर जा रहे दंपत्ति पर युवक ने रायफल से किया फायर,पति और देवर घायल,महिला बाल बाल बची,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मामूली बहस में एक युवक द्वारा बाइक सवार दंपत्ति को गोली मारने का मामला सामने आया है ,हमले में देवर को हाथ में गोली लगी है,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही महिला के पति भी हाथापाई में घायल हो गए है।महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा चौराहे की है जहा संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सैंता गांव से अपने पति,देवर ,देवरानी के साथ बीमार पिता को देखकर वापस अपने घर मंझनपुर थाना क्षेत्र जा रही महिला शौच के लिए परसरा चौराहे के पास रुक गई, जहा शौच के दौरान एक नशे में धुत युवक जोकि भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता का  गनर बताया जा रहा है उसने मामूली बहस के बाद दंपत्ति पर रायफल से फायर कर दिया,इस दौरान दोनो में हाथापाई हों  लगी,गोली चलने से महिला का पति अंबिका प्रसाद पटेल को चोट लग गई और देवर मान सिंह हाथ में गोली लगने से घायल हो गया, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया,घटना की सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने घायलो को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा और जांच में जुट गई।

वही इस मामले में कोखराज थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देर रात महिला अपने पति के साथ वापस घर जा रही थी, परसरा चौराहे पर वह रुकी तो नशे में धुत युवक ज्वाला प्रसाद ने किसी बात को लेकर बहस किया और रायफल से फायर कर दिया,जिसमे महिला का पति और देवर घायल हो गए है जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,गोली चलाने वाला आरोपी ज्वाला प्रसाद भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के स्कूल में काम करने वाला बताया जा रहा है,जिसको रायफल के साथ अरेस्ट कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor