डीएम ने जनपद वासियों को दीपावली पर्व की दी हार्दिक शुभकामनाएं,त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा की

कौशाम्बी,

डीएम ने जनपद वासियों को दीपावली पर्व की दी हार्दिक शुभकामनाएं,त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा की,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जनपद के समस्त निवासियों को दीपावली सहित अन्य त्यौहारों की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अवगत है कि हमारा देश विभिन्न धर्मों एवं संस्कृतियों का देश है, जहाँ प्रत्येक त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास एवं सौहार्द्र के साथ मनाये जाते है।

उन्होंने कहा कि जनपद कौशाम्बी गंगा-यमुना के द्वाबा में बसा होने के कारण अपनी सांस्कृतिक विशिष्टिताओं के लिए विख्यात है। यहाॅ की सामाजिक व धार्मिक मेल-मिलाप व सद्भाव की संस्कृति को गंगा-जमुनी संस्कृति के नाम से जाना जाता है। कौशाम्बी जनपद शान्ति व अहिंसा के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध की भी कर्मभूमि रही है ।

आगामी दिवसों में धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भैयादूज का त्योहार है, जिसे यहां के निवासी अत्यन्त हर्षोल्लास एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाते है, मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी के सहयोग से जनपद कौशाम्बी में दीपावली व अन्य त्योहारों को शान्ति व सद्भावपूर्वक सम्पन्न कराने में हम सफल होगें ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor