एडीएम ने बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, कलेक्ट्रेट-मंझनपुर को बकाया किराया तत्काल जमा करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करने के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

एडीएम ने बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, कलेक्ट्रेट-मंझनपुर को बकाया किराया तत्काल जमा करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करने के दिये निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में प्रभारी अधिकारी (नजारत)/एडीएम प्रबुद्ध सिंह ने अवगत कराया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, मंझनपुर में जनवरी 2018 से संचालित है तथा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मंझनपुर की शाखा फरवरी 2009 से माह जुलाई 2020 तक संचालित रहीं है। बिना किसी सक्षम अधिकारी के बिना अनुमति के बैंक द्वारा खाली किये गए ऑफिस को क्षेत्रीय कार्यालय बना दिया गया तथा बैंक शाखा का बकाया किराया फरवरी 2009 से दिसम्बर 2017 तक का मु0 रूपये-5,01,295 (मु० पाँच लाख एक हजार दो सौ पन्चान्हवे रूपये मात्र) जमा नहीं किया गया है।जिसके सम्बन्ध में कई बार निर्देशित किये जाने के बावजूद भी बकाया किराया जमा नहीं किया गया, जिससे राजस्व की छति हो रहीं है।

उन्होंने यह भी अवगत कराया कि कलेक्ट्रेट परिसर में कई शासकीय कार्यालय स्थापित हो जाने के कारण कलेक्ट्रेट कार्यालय को अन्य कमरों की आवश्यकता है। इसके साथ ही निर्वाचन तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के समय में अभिलेख रखने के लिए कमरों की आवश्यकता पड़ती है। कमरा उपलब्ध न होने के कारण अनावश्यक काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

इसके अतिरिक्त यह भी संज्ञान में आया है कि बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा भारत सरकार/ राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाएँ जो ऋण से सम्बन्धित होती है, उनके क्रियान्वयन में अपेक्षित रूचि नहीं ली जा रही है, जिससे आम-जनमानस को समस्याएँ उत्पन्न हो रही है और सरकार की छबि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा हैं। उन्होंने बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक को निर्देशित किया है कि बैंक शाखा का बकाया किराया फरवरी 2009 से दिसम्बर 2017 तक का मु0 रूपये-5,01,295 ( पाँच लाख एक हजार दो सौ पंचांनवें रूपये मात्र) तत्काल जमा कराते हुए क्षेत्रीय कार्यालय को कहीं अन्यत्र स्थापित करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करना सुनिश्चित करें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor