कौशाम्बी,
भैंस के छप्पर में अचानक लगी आग,आग से भैंस झुलसी,भैंस को बचाने गया युवक भी गंभीर झुलसा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भैंस के छप्पर में अचानक आग लग गई,आग से भैंस झुलस गई,आग से भैंस को बचाने गया युवक भी गंभीर रूप से आग से झुलस गया,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना करारी थाना क्षेत्र के बंधूरी रसूली गांव में भैंस के पास आग जलाने से चिंगारी ने छप्पर में आग पकड़ लिया, जिससे अब्दुल नदीम पुत्र अब्दुल मजीद के छप्पर में बांधी हुई भैंस जलने लगी ,तभी मोहम्मद शरीफ पुत्र अब्दुल मजीद भैंस को बचाने के चक्कर में छप्पर में घुसे और जलता हुआ छप्पर का हिस्सा उनके ऊपर गिर गया और वह बुरी तरह से झुलस गए ।आनन फानन में उन्हें ज़िला अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने उन्हें प्रयागराज एस आर एन रेफर कर दिया है।
वही पड़ोस के रहने वाले मोहम्मद फलमान पुत्र अब्दुल अहद के छत पर बने छप्पर में भी आग की चपेट में ले लिया और पड़ोस की छत पर रखें 30 धान के बोरे जल गए, इस विकराल रूप आग ने अपने चपेट में एक भैंस और 30 बोरी धान समेत अधेड़ को ले लिया है। जान माल का नुकसान हुआ।
मामले की सूचना तत्काल चौकी प्रभारी अर्का चंदन सिंह को हुई तो मौके पर फोर्स के साथ चौकी इंचार्ज पहुंचकर किसी प्रकार आनन-फानन में घायल को अस्पताल भेजा ।जहा उसका इलाज चल रहा है।