बीजेपी के पूर्व सांसद पर जबरन जमीन कब्जा करने और धमकी देने का आरोप,पीड़ित ने जताई हत्या की आशंका,सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार

कौशाम्बी,

बीजेपी के पूर्व सांसद और उनके गुर्गों पर जबरन जमीन कब्जा करने और धमकी देने का आरोप,पीड़ित ने जताई हत्या की आशंका,सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार,

यूपी के कौशाम्बी जिले के पूर्व भाजपा सांसद विनोद सोनकर और उनके रिश्तेदारों पर जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप युवक ने लगाया है,युवक ने पूर्व सांसद एवं उनके गुर्गों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका भी जताई है,पीड़ित लगातार एसडीएम,डीएम,एसपी से मदद की गुहार लगा रहा है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है,पीड़ित ने सीएम योगी आदित्यनाथ से पूर्व सांसद से जान एवं माल की रक्षा किए जाने की गुहार लगाई है।

मामला चायल तहसील क्षेत्र के चलौली गांव का है जहा के मुकेश केसरवानी ने भाजपा के पूर्व सांसद विनोद सोनकर पर उसकी साढ़े पांच बीघा जमीन जबरन कब्जा करने,धमकी देने,गाली गलौच करने और उसे जान से मरवाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि उनकी पैतृक जमीन को जबरन बिना रुपया दिए ही पूर्व सांसद विनोद सोनकर,उनके साले और उनके रिश्तेदार अरविंद सोनकर कब्जा करना चाहते है,उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने के चलते उस पर फर्जी मुकदमा भी दर्ज कराया है ।पीड़ित ने सीएम योगी आदित्यनाथ से पूर्व सांसद से जान एवं माल की रक्षा किए जाने और न्याय की गुहार लगाई है।

वही इस मामले में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि दो पक्षों का जमीन का मामला है,हाईकोर्ट का भी निर्देश आया है कि दोनों पक्षों की मध्यस्थता कराकर मामले को सुलझाया जाए,वही राजस्व संहिता के आधार पर इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor