कौशाम्बी,
भवंस मेहता विद्याश्रम में शिशिरोत्सव के अंतर्गत छठवें दिन सितार,कथक नृत्य,भजन और लोकगीत की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में आयोजित शिशिरोत्सव के छठवें दिन कला और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला। इस दिन सितार, कथक नृत्य, भजन और लोकगीत की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि निदेशक संदीप सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि नागा लक्ष्मी राव के मां सरस्वती के माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुई।कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति सितार वादन से शुरू हुई। सितार वादक समर्थ राज ने अपनी मधुर वादन से दर्शकों को मोहित कर दिया। उनकी वादन की गहराई और भावना ने दर्शकों को अपनी सीट से उठकर खड़े होकर सम्मानित करने पर मजबूर कर दिया। समर्थ राज की वादन को सुनकर दर्शकों ने उनकी प्रशंसा की और कहा कि “उनकी वादन में अद्वितीयता है जो दर्शकों को मोहित कर देती है।”
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कथक नृत्यांगना अंकिता मौर्य ने अपने नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी नृत्य की गहराई को देखकर दर्शकों ने ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया।अंकिता मौर्य के नृत्य को देखकर दर्शकों ने उनकी प्रशंसा की और कहा कि “उनकी नृत्य में जादू है जो दर्शकों को ताली बजाने में मजबूर कर देती है।”
इसके अलावा, भजन गायक अभिलाषा भारद्वाज ने अपनी भक्तिभाव से भरी आवाज में भजन प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया। अभिलाषा भारद्वाज के भजन को सुनकर दर्शकों ने उनकी प्रशंसा की।उनकी भजन की गहराई और भावना ने दर्शकों को अपनी सीट से उठकर ताली बजाते हुए उनकी कला का सम्मान किया।”
अंत में, लोक गीत गायक मंजू नारायण एवं उनके ग्रुप द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया, जिससे क्षेत्रीय एवं व्यावहारिक भाषा द्वारा कला एवं संस्कृति का अनोखा संगम दिखा। मंजू नारायण एवं उनके ग्रुप की लोकगीत को सुनकर दर्शकों ने उनकी प्रशंसा की और कहा कि “उनकी लोकगीत में ऊर्जा और मिठास कूट कूट कर भरी है जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
कार्यक्रम के अंत में समस्त कलाकारों को उनकी बेहतरीन प्रस्तुति के कारण विद्याश्रम के शिक्षक मोहित त्रिपाठी,सौरभ,सीता यादव,खुशबू गुप्ता,भावना पांडेय एवं ईशा केसरवानी ने अंगवस्त्र भेंटकर उनकी कला का सम्मान किया।
इन्फोसिस फाउंडेशन की संयुक्त निदेशक नागा लक्ष्मी राव,निदेशक संदीप सक्सेना,सोनी सक्सेना,गोबिंद कुलकर्णी एवं विजय पारीजा ने आज की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सभी कलाकारों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में होने वाले अन्य कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं दी।आज की बेहतरीन प्रस्तुति को देखने एवं सुनने के लिए भरवारी एवं आस पास के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम दर्शकों से खचाखच भरा था।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने आए हुए समस्त गणमान्य लोगों,समस्त दर्शकों,पत्रकार बंधुओं एवं कलाकारों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं सफल बनाने में निरंतर सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कल सप्तदिवशीय कार्यक्रम के अंतिम दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम देखने एवं सुनने के लिए आमंत्रित किया।