महिला ने झोलाछाप डॉक्टर और उसके साथियों पर लगाया गैंगरेप का आरोप,पुलिस ने नहीं की सुनवाई,एसपी से लगाई न्याय की गुहार

कौशाम्बी,

महिला ने झोलाछाप डॉक्टर और उसके साथियों पर लगाया गैंगरेप का आरोप,पुलिस ने नहीं की सुनवाई,एसपी से लगाई न्याय की गुहार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक महिला ने मेडिकल कराने के बहाने से लेजाकर झोलाछाप डॉक्टर और उसके साथियों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है,आरोप है कि शिकायत करने थाने गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यव्य नहीं की,पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

करारी थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही एक युवक ने पुरानी रंजिश में उसकी सास से कहासुनी की थी। विरोध करने पर उसको व उसकी सास को बेरहमी से पीटा था। जानकारी होने पर इब्राहिमपुर गांव का एक झोला छाप डॉक्टर उसके घर आया। कार्रवाई कराने का झांसा देकर वह मंझनपुर लेकर गया और कहा कि मेडिकल कराएंगे। इसके बाद वह कचहरी भी लेकर गया, अपनी सफारी गाड़ी से वह उसको कई बार लेकर गया। महिला ने बताया कि 16 दिसंबर को भी झोलाछाप डॉक्टर महिला को सफारी गाड़ी से मंझनपुर कचहरी लेकर गया।

सफारी में दो अन्य युवक भी सवार थे। रास्ते में में सुनसान जगह देखकर गाड़ी रोक दी। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वह चीखती- चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। घटना के बाद आरोपी ओसा गांव के समीप सड़क किनारे छोड़कर भाग निकले।

महिला ने मामले की तहरीर मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी, आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, गुरुवार को महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor