भरवारी में 30 लाख की लागत से कराए जा रहे सुंदरीकरण और अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना पर पाॅवर ग्रिड ने लगाई रोक

कौशाम्बी,

भरवारी में 30 लाख की लागत से कराए जा रहे सुंदरीकरण और अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना पर पाॅवर ग्रिड ने लगाई रोक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी के गिरसा चौराहा पर लगभग 30 लाख की लागत से कराए जा रहे सुंदरीकरण और अम्बेडकर की मूर्ति स्थापना पर पाॅवर ग्रिड ने रोक लगा दी है, पॉवर ग्रिड ने हाई बोल्टेज तार के नीचे कराई जा रही मूर्ति स्थापना पर जान माल की सुरक्षा एवं पॉवर ग्रिड के नियमों का हवाला देते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी केके पत्र भेजते हुए रोक लगाने की सूचना प्रेषित की है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के गिरसा चौराहा पर 30 लाख की लागत से सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है,संबंधित ठेकेदार चौराहा पर सुंदरीकरण का कार्य करा रहा है,इस स्थान पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना भी की जा रही है,जिसके लिए एक चबूतरा बनकर मूर्ति स्थापना की जाने वाली थी,जिस पर हाई बोल्टेज करंट दौड़ रही तार के नीचे मूर्ति स्थापना को लेकर की गई शिकायत पर पॉवर ग्रिड ने जांच की और तत्काल प्रभाव से नियमों का हवाला देते हुए मूर्ति स्थापना पर रोक लगा दी है,जिसका एक पत्र डीएम मधुसूदन हुल्गी को भेजा गया है,डीएम के निर्देश के बाद मूर्ति स्थापना पर रोक लगा दी गई है,अब यह मूर्ति दूसरे स्थान पर स्थापित कराई जाएगी।

डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेश के बाद ईओ राम सिंह,लिपिक बबलू गौतम ने संबंधित ठेकेदार के सात निर्माण कार्यों की जांच की और बाबा साहब की मूर्ति को पॉवर ग्रिड के नियमों के अनुसार ही स्थापित किए जाने के निर्देश दिए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor