भूमाफियाओं द्वारा भूमि पर कब्जा करने का पीड़ित ने लगाया आरोप,पुलिस ने तीन नामजद सहित कई पर मामला किया दर्ज

कौशाम्बी,

भूमाफियाओं द्वारा भूमि पर कब्जा करने का पीड़ित ने लगाया आरोप,पुलिस ने तीन नामजद सहित कई पर मामला किया दर्ज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भूमाफियाओ द्वारा प्लाट की बाउंड्री तोडने व रंगदारी मांगने का एक मामला सामने आया है,पीड़ित को जमीन पर कब्जा लेने पर धमकी भी दी गई है,पीड़ित ने इसकी शिकायत कोखराज थाना पुलिस से की है,पुलिस ने तीन नामजद एवं अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है और जांचे जुटी हुई है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के रोही बाईपास के पास का है जहा प्रयागराज जनपद के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के उजीहिनी गांव निवासी नबी आलम पुत्र बदी आलम ने कोखराज थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने स्वंय के नाम से असदुल्लाहपुर रोही भरवारी स्थित जमीन का बैनामा कराया था,जिस पर उसका कब्जा दखल भी बना हुआ है। परन्तु 18 दिसंबर को ग्राम उमरी बमरौली थाना पुरामुफ्ती के मो० साहिल व मो० काशिफ अपने गुर्गे मोहम्मद तारिक निवासी बरीपुर थाना कोखराज व अन्य अज्ञात लोगो को भेजकर जबरन जेसीबी से मेरे प्लाट की बाउंड्री को गिरवा दिया।

अगले दिन जब मेरे पिताजी मोहम्मद तारिक के पूछते है कि मेरे प्लाट की बाउंड्री को क्यो तोड दिया तब वह कहने लगा कि तुम्हारा यहां कुछ नहीं है अब तुम अपना प्लाट भूल जाओ। मो० साहिल व उसके भाई भूमाफिया प्रवृत्ति के व्यक्ति है जिनपर रंगदारी मांगने व प्लाट की बाउंड्री तोडने के मामले में कई अभियोग पूर्व मे पंजीकृत है। इनके द्वारा इसी जब भी कोई भी व्यक्ति अपने प्लाट पर निर्माण कार्य प्रारम्भ करता है तो ये इसी प्रकार दबाव बना कर रुपयों की मांग कि जाती है,न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जाती है।पीड़ित ने पुलिस से बताया कि उक्त घटना से वह और उनका परिवार काफी भयभीत है।

कोखराज थाना पुलिस ने मोहम्मद साहिल,मोहम्मद कासिफ और मोहम्मद तारिक एवं अन्य लोगो के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor