कौशाम्बी,
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन,राष्ट्रपति को संबोधित सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने महाराष्ट्र के परमणी में एवं दिल्ली सदन में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया है,भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने डीएम को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा है।
इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने कहा कि महाराष्ट्र मे संविधान विरोधी अराजक तत्वों द्वारा परमणी में भारतीय संविधान निर्माता भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को एवं संविधान की रेप्लिका को तोडा गया है, जिस प्रकार से इस घटना को अंजाम दिया गया है यह देश की आत्मा भारतीय संविधान का अपमान किया गया है।
यदि भारतीय संविधान को दिन प्रतिदिन इसी तरह से अपमान होता रहेगा,तो यह देश के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होगा,हमारा देश तभी सुरक्षित रहेगा जब देश का संविधान सुरक्षित रहेगा, मगर कुछ लोग देश के संविधान का लगातार अपमान कर रहे है तथा अपत्तिजनक बयान दे रहे है, तो कभी संविधान को जलाया भी जा रहा है। तथा कभी रेप्लिका को तोडा जा रहा है।
भीम आर्मी एवं जय भीम संगठन पहले भी अवगत करा चुका है। हम देश के अन्दर संविधान पर अधारित अधिकार समानता के लिए एक बडा आन्दोलन चला रहे है ,मगर हमारी बात को कभी गम्भीरता से नहीं लिया गया है। अभी कुछ दिन पूर्व राज्य सभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डा० भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ अपत्तिजनक बयान दिया गया है, तथा अम्बेडकर नाम फैसन हो चुका है। अगर इस प्रकार अम्बेडकर का नाम लेते तो सातो पीढी को स्वर्ग प्राप्त होता।
भीम आर्मी, जय भीम संगठन ने यह मांग की है कि जब तक गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गये अपत्तिजनक बयान से वह माफी नहीं मांगते तो भीम आर्मी जय भीम संगठन अन्दोलन जारी रखेगे।