युवाओं के प्रेरणाश्रोत थे स्वामी विवेकानंद:प्रोफेसर डॉ० सीताराम सिंह

उत्तर प्रदेश,

युवाओं के प्रेरणाश्रोत थे स्वामी विवेकानंद:प्रोफेसर डॉ० सीताराम सिंह,

यूपी के बाराबंकी में रविवार को जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रांगण में स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० सीताराम सिंह ने माल्यार्पण किया। इसके उपरांत प्राचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने ओजस्वी विचारों से सकल विश्व को भारतीय संस्कृति की सुगंध से पल्लवित कर युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे।

“युग प्रवर्तक” स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नमन किया और राष्ट्रीय युवा दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं इस कथन को “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए को सभी उपस्थित लोगों को बताया।कार्यक्रम में डॉ० अरविन्द कुमार पाण्डेय ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। छात्र ओमकार ने कहा कि स्वामी जी का कहा है कि आप अन्धविश्वास से दूर रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor