प्रयागराज से महाकुंभ का स्नान कर वापस लौट रही कार टक्कर के बाद पलटी,कार सवार औरैया के कई लोग घायल

कौशाम्बी,

प्रयागराज से महाकुंभ का स्नान कर वापस लौट रही कार टक्कर के बाद पलटी,कार सवार औरैया के कई लोग घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रही दो गाड़ियां आपस में टकरा गई,टक्कर के बाद एक कार पलट गई और कई मीटर तक हाइवे पर घिसटती हुई रुक गई और कार से खूब धुवां निकलने लगा,मौके पर रहे लोगो ने हादसे में आधा दर्जन से अधिक घायल श्रद्धालुओ को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा,घटना पास के होटल में लगे हुए CCTV में कैद हो गई।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के डोरमा पेट्रोल पंप के पास की है जहा प्रयागराज की तरफ से आ रही मारुति वैन UP 79 R 4827 पर पीछे से टी यू वी 300 UP 55 AE 0029  द्वारा अचानक टक्कर लग गई,जिसके कारण मारुति वैन पलट गई और कई मीटर तक हाइवे पर घिसटती चली गई,हादसे में मारुति वैन में बैठी अनीता पत्नी जितेंद्र उम्र 50 वर्ष निवासी कस्बा थाना विधुना जनपद औरैया के माथे पर गंभीर चोट आ गई है, शेष लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज हेतु सीएससी सिराथू भेजा गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor