बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को क्यूब रूट हाइवेज़ टोल प्लाजा ने किया सम्मानित

कौशाम्बी,

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को क्यूब रूट हाइवेज़ टोल प्लाजा ने किया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एनएचएआई द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा, रख- रखाव तथा दुर्घटना संबंधी सभी प्रकार की सहायताओं एवं शिकायतों के लिए क्यूब रूट हाइवेज़ को अधिकृत कर रखा है। क्यूब रूट हाइवेज़ द्वारा संचालित कोखराज हंडिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने मंगलवार को हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 13 सरकारी इंटरमीडिएट कालेजों के 26 छात्राओं को दस-दस हज़ार की छात्रवृत्ति व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया है।

क्यूब रूट हाइवेज़ द्वारा संचालित कोखराज हंडिया टोल प्लाजा के सोरांव टोल प्लाजा पर मंगलवार को 13 सरकारी विद्यालयों के 26 छात्रों को दस दस हजार रूपये की छात्रवृत्ति का चेक व प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में जनपद के 4 सरकारी इंटरमीडिएट कालेजों हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी, नेशनल इंटरमीडिएट कालेज भरवारी, कस्तूरबा गांधी कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी व माहेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज आलमचंद्र विद्यालयों के छात्रों को भी सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ।

सम्मानित हुए हुबलाल इंटरमीडिएट कालेज के दो विद्यार्थियों अर्चना एवं आदर्श प्रकाश के बारे में कॉलेज के प्रधानाचार्य जीवन लाल चौधरी ने बताया कि क्यूब रूट हाईवेंज द्वारा यह सम्मान राशि उनके आगे की पढ़ाई में मदद देगी। बच्चों को सम्मानित क्यूब रूट हाइवेंज प्रोजेक्ट प्रमुख अविनाश कुमार, इंजिनियरिंग कंसल्टेंट प्रमुख प्रमोद कुमार , सुरक्षा प्रबन्धक अभिषेक यादव द्वारा कौशाम्बी व प्रयागराज क्षेत्र के कुल 13 सरकारी विद्यालयों से चयनित 26 बच्चों को 10 वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बच्चों को सम्मानित करते हुए क्यूब रूट हाइवेंज प्रोजेक्ट प्रमुख अविनाश कुमार ने बताया कि बच्चों के हौसले पढ़ाई को लेकर बुलंद रहे इस उद्देश्य से बच्चों को सम्मानित किया गया है।

इस दौरान कोखराज टोल प्लाजा के मैनेजर अनूप पांडेय, धीरज श्रीवास्तव, हुबलाल इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य जीवन लाल चौधरी सहित तमात टोल प्लाजा कर्मचारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor