कौशाम्बी,
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर संगोष्ठी आयोजित कर कांग्रेसियों ने बापू के आदर्शो को किया याद,
यूपी के कौशाम्बी में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में चरवा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन कर उनके आदर्शों को याद किया गया
इस मौके जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए आम जनमानस के बीच उनके विचारों को पहुंचाया एवं उनके पद चिन्ह पर चलने के लिए सभी से अपील की, उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी इस देश के नायक है,उस बूढ़े की लाठी ने मां भारती पर जड़ी बेड़ियों को तोड़ दिया था।
प्रदेश सचिव प्रभारी राजेश साहनी ने कौशाम्बी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए उनके विचारों को जनता तक पहुंचाया,पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी ने आम जनमानस से कहा बापू के रास्ते पर चलो और सत्य और अहिंसा से हर लड़ाई लड़ी जा सकती है,जिला महासचिव अर्श खुर्शीद ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी इस देश की धरोहर हैं, वर्तमान की सरकार हमारे महान पुरुषों के विचारों को व उनके द्वारा कहे गई बातों को खत्म करना चाहती है, जिसको हम सभी कांग्रेसी होने नहीं देंगे, हम सब सत्य, अहिंसा के रास्ते पर चलकर अपने पूर्वजों के सम्मान को बचाएंगे ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेंद्र मिश्र ,अशोक पांडेय ,ज़िला महामंत्री अर्श खुर्शीद,मोहम्मद नोमान, सोशल मीडिया सेल सचिव मोहम्मद शाहरुख, जिला अध्यक्ष सोशल सचिन पाण्डेय, अमित द्विवेदी “आजाद”, नगर अध्यक्ष निक्की पाण्डेय, , पुष्पराज सिंह, प्रदीप गौतम, राजेश पाल, विकाश यादव, स्वजल शाख , बृजेश, दीपक शर्मा, बड़का रैदास, लक्ष्य पाण्डेय, HP पेट्रोल पंप के मैनेजर अरविंद यादव, बृजलाल यादव, अमित सेन, उत्कल कुमार पाण्डेय, मोहम्मद नूरुद , प्रखर राय, कारण यादव, अनिल रैदास आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।