कौशाम्बी,
NDPS एक्ट के तहत मुकदमों से सम्बन्धित जब्त किए गए नशे की सामग्री को पुलिस ने कराया नष्ट,
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार एवं विशेष पुलिस महानिदेशक के आदेश के अनुपालन के क्रम में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एएसपी राजेश कुमार व सीओ क्राइम शिवांक सिंह की मौजूदगी में जिला स्तरीय डिस्पोजल कमेटी द्वारा नारकोटिक्स ड्रग्स के निपटान नियम 2022 के तहत जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया गया।
जनपद के 12 थानों में अवैध मादक पदार्थों से संबंधित पंजीकृत कुल 58 अभियोग से सम्बन्धित कुल 110 किलो 780 ग्राम गांजा एवं 1500 गोली डायजापाम को मानक के अनुसार संगम मेडी सर्विस Pvt. Ltd. Plat no-281 जैतपुर तहसील हड़िया जनपद प्रयागराज में स्थित इंसीनरेटर के माध्यम से नष्ट कराया गया। इस दौरान जनपद की नारकोटिक्स टीम मौजूद रही।