कौशाम्बी,
बागपत से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकराई,दर्जन भर से अधिक श्रद्धालु घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बागपत से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकरा गई, हादसे में दर्जन भर से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए,बस में लगभग 55 श्रद्धालु सवार थे,हादसे में बस चालक गंभीर रूप से घायल है,जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है,अन्य घायलों को ट्रामा सेंटर नरसिंहपुर कछुआ में भर्ती कराया गया है।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र को है जहा बागपत से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बस की ट्रक ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से टक्कर हो गई,हादसे में दर्जन भर से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए,हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से नजदीक के ट्राम सेंटर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा ,जहा से बस चालक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।