कौशाम्बी,
डीएम ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत किये गये रूट डायवर्जनों का निरीक्षण कर लिया जायजा, दियें आवश्यक दिशा-निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ-2025 से सम्बन्धित कानपुर एवं चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहनों को निकालने के लिए किये गये रूट जायवर्जनों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन किया जाय, महाकुम्भ प्रयागराज जाने वाले एवं वापस आने वाले श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। इसके साथ ही श्रृद्धालुओं एवं उनके वाहनों को रूकने के लिए बनाए गए आकस्मिक वाहन पार्किंग स्थलों पर विद्युत, पानी, शौचालय एवं साफ सफाई सहित आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी जाय।