हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम(उत्सव) का हुआ आयोजन

कौशाम्बी,

हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम(उत्सव) का हुआ आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र मंझनपुर में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम(उत्सव) का आयोजन किया गया जिसमें नोडल अध्यापक एवं को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रही।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के पश्चात किया गया।

इस दौरान सीडीपीओ सुशील कुमार ने कहा कि बाल वाटिका के सम्यक संचालन से निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में सहजता होगी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षण एवं हमारा आंगन एवं हमारे बच्चे कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिससे उनकी दक्षता एवं कर कुशलता में वृद्धि हो सके एवं 5 से 6 आयु के बच्चें जो आंगनबाड़ी केन्द्रो में सीख रहे है वो जब कक्षा एक में जाएं तो निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी हो।

खंड शिक्षा अधिकारी मंझनपुर प्रमोद गुप्ता ने सभी नोडल शिक्षण संकुल नोडल अध्यापक एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि आप सब आपसी समन्वय से चहक कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन करें। आपके लिए शासन द्वारा परख, परिकलन, सहज, गतिविधि पुस्तिका, बच्चों को खेलने के लिए सामग्री, वंडर बॉक्स, बिग बुक दिया गया है। सभी आंगनबाड़ी केदो पर इन सामग्रियों का जितना उपयोग किया जाएगा, उतनी ही सहजता और आसानी के साथ सीखेंगे।

कार्यक्रम के नोडल ए आर पी ओम दत्त त्रिपाठी ने हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के उद्देश्य वह आवश्यकता पर प्रकाश डालने के साथ-साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से वाल वाटिका, आंगनबाड़ी केदो पर बाला के अंतर्गत निर्मित टी एल एम, आंगनबाड़ी केदो के बच्चों के साथ सामाजिक एवं भावनात्मक गतिविधियों पर आधारित खेल, विभाग द्वारा प्रदान किए गए सहायक सामग्री आदि का प्रस्तुतीकरण पी पी टी के माध्यम से किया।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालय के 20 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया।प्रा वि डूंडीबाग के छात्र खास नारायण ,प्रा वि नेम का पूरा से ऋषभ,प्रा वि कादिराबाद से आनंद व सत्यम,प्रा वि सल्लहा से रागिनी,प्रा वि थाम्बा से प्रतीक कुमार,कम्पोजिट विद्यालय खोरा से शाहनाज़,प्रा वि दीवर से अहमद,प्रा वि मंझनपुर द्वितीय श्रीयांश,प्रा वि ओसा प्रथम अंशिका,कम्पोजिट वि टेनशाह आलमाबाद अमृता आदि को पुरस्कृत किया गया।

दस बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों वर्षा सिंह प्रा. वि. टेवा द्वितीय, दिनेश कुमार प्रा वि शरीफपुर, शामिमु‌द्दीन कम्पोजिट नेवारी, तनुज तिवारी,अम्बावा पूरब, अवनीश यादव प्रा वि बभनपुरा, मोहम्मद सिप्तेन,प्रा वि चक थाम्बा, अनिल केसरवानी कम्पोजिट रसूलपूर, आकाश शर्मा प्रा वि डूंडीबाग, सुजीत कुमार प्रा वि पिंडरा सहावनपुर, हेमलता सिंह कम्पोजिट कोतारी पश्चिम को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मंजू देवी भी उपस्थित रही। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील की कि आप कक्षा एक नोडल शिक्षक के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा दे। कार्यक्रम का संचालन ए आर पी  मायापति त्रिपाठी ने किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor