डीएम ने टी0 वी0 से ग्रसित बच्चों को पोषण पोटली किया वितरित,851 मरीजों को पोषण पोटली का किया गया वितरण  

कौशाम्बी,

डीएम ने टी0 वी0 से ग्रसित 02 बच्चों को पोषण पोटली किया वितरित,851 मरीजों को पोषण पोटली का किया गया वितरण,

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2025 में भारत को क्षय रोग मुक्त कराने के संकल्प एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा टीबी मुक्त भारत -टीबी मुक्त उ0प्र0 2025 के परिपालन में सोमवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मूरतगंज ब्लाक के रोही ग्राम निवासी अनुभव कुशवाहा पुत्र श्री रामनारायण कुशवाहा एवं शिवान्श दिवाकर पुत्र रवि दिवाकर गौरा रोड भरवारी को पोषण पोटली प्रदान किया।

इसी प्रकार मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार द्वारा कड़ा ब्लाक के रूपाली देवी सरोज व महेश मौर्या निवासी बडी धमनी को पोषण पोटली प्रदान की गयी।      सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा 02 मरीज काजल देवी, निवासी, ओसा मझंनपुर एवं मो0 सैफ निवासी नया नगर मंझनपुर को गोद लिये गये क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।

जनपद के अन्य समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, तहसील स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली का वितरण किया गया। अधिकारियों द्वारा टीबी मरीजों के इलाज के साथ-साथ छः माह तक चलाये जाने वाली दवा की निरन्तरता एवं उनके पोषण पर भी ध्यान रखा जायेंगा।

डीएम के निर्देशन में समस्त जिलास्तरीय अधिकारी, तहसील स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा 851 मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor