कौशाम्बी,
स्कूल वाहन ने तोड़ दिया पानी का पाइप,विवाद के दौरान चलाई गोली,दो सगे भाई गोली लगने से घायल,गोलीकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक स्कूल के वाहन ने पानी के पाइप को तोड़ दिया,जिससे पानी का पाइप टूट गया और पानी बहने लगा,लोगो ने इसकी शिकायत स्कूल संचालक से की,जिसके बाद स्कूल से कुछ लोग आ गए और बहस शुरू हो गई,आरोप है कि विवाद के दौरान स्कूल से आए लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी,फायरिंग से अफरा तफरी मच गई,फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,फायरिंग में दो सगे भाइयों को गोली लगी है,जिन्हे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पूरब की है जहा सुमित मौर्या अपने खेत में पानी लगाए हुए थे,तभी स्कूल का एक वाहन आया और पानी के पाइप के ऊपर वाहन को चढ़ा दिया,जिससे पानी का पाइप टूट गया और पानी बहने लगा,जब इसकी शिकायत सुमित मौर्या और शिवम मौर्या ने स्कूल संचालक से की तो स्कूल संचालक ने कुछ लोगों को भेज दिया और वहां विवाद शुरू हो गया,आरोप है कि विवाद के दौरान स्कूल से आए हुए युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी,फायरिंग से गांव में अफरा तफरी मच गई,फायरिंग में दोनों सगे भाई सुमित और शिवम घायल हो गए,जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में ASP राजेश सिंह ने बताया कि मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पूरब गांव में कुछ विवाद हुआ था,जिसमे गोली चली है,दो युवक गोली लगने से घायल हुए है,घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।