कौशाम्बी,
भरवारी में धूमधाम से निकली शिव बारात,शिव बारात में जमकर झूमे शिवभक्त एवम महिलाए,बांटी गई ठंडाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में शिवरात्रि के पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव बारात धूमधाम से निकाली गई, शिव बारात ने पूरे भरवारी कस्बे में भ्रमण किया,शिव बारात में शिवभक्तो एवम महिलाओ ने भगवान भोले नाथ के गाने पर जमकर नृत्य किया।वही शिवभक्तो को ठंडाई का वितरण किया गया।
भरवारी कस्बे के मेहता रोड स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से डीजे के साथ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि पर्व पर शिव बारात निकाली गई।शिव बारात मेहता रोड श्रीराम जानकी मंदिर से रेलवे फाटक तक पहुंची और उसके बाद कस्बे में भ्रमण कर वापस मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई ।शिव बारात में शिव भक्तो एवम महिलाओ ने जमकर डांस किया।
इस दौरान कमेटी के अजय केसरवानी,संजय केसरवानी,राजकुमार केसरवानी,पूर्व चेयरमैन गंगा प्रसाद केसरवानी काले,पप्पू मोदनवाल,अमित श्रीवास्तव,संदीप केसरवानी,गौरव वैश्य,सुनीता केसरवानी,रीता, आरती, माधुरी गुप्ता,अनीता, शिल्पी, निशा सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।