कौशाम्बी,
कौशाम्बी में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस और आबकारी ने चलाया अभियान, 24 घंटे में 32 को किया गया अरेस्ट, 915 ली0 अवैध शराब बरामद,104 कुंतल लहन किया नष्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत एडीजी प्रयागराज जोन, प्रयागराज व आईजी प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज के मार्गदर्शन में अवैध शराब की बिक्री व निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एएसपी व समस्त सीओ के नेतृत्व में गठित टीमों के द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में दबिश दी गयी।
इस अभियान में कुल 32 अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित थानों पर अभियोग पंजीकृत करते हुये कुल 915 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा मौके से कुल 104 कुंतल लहन को नष्ट कराया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।