कौशाम्बी,
रोजगार मेले में 375 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग,296 का हुआ चयन,
यूपी के कौशाम्बी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशन में आज डा0ए.एच.रिजवी. इंजीनियरिंग कालेज, करारी, कौशाम्बी के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों यथा-पॉलीमेडीक्योर ने 100,एल0जी0 इलेक्टानिक्स ने 66, कृष्णा मारूति ने-49, शिवशक्ति बायोटेक ने-43 तथा द गोल इण्डिया ने 38 चयन किये। रोजगार मेले में कुल 375 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में भर्ती अधिकारियों के साथ कालेज के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।