सरकार महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराकर उन्हें बना रहीं सशक्त व स्वावलम्बी:दिनेश प्रताप सिंह 

कौशाम्बी,

सरकार महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराकर उन्हें बना रहीं सशक्त व स्वावलम्बी:दिनेश प्रताप सिंह ,

उत्तर प्रदेश के निवासियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उ०प्र० के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन सभागार, लखनऊ से किया गया। जिसका लाइव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार उद्यान/कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात एवं कौशाम्बी जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी के चेक वितरण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा एवं सुना गया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा सम्राट उदयन सभागार में 10 लाभार्थियों को सब्सिडी का प्रतीकात्माक चेक प्रदान किया गया, जिसमें लाभार्थी-शीलू देवी, रिंकी, नत्थी देवी, सुषमा देवी पूजा देवी, शीलू , रन्नू देवी, साधना, रीता देवी, रेखा देवी सम्मिलित रहीं।

प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय/महिला लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा होली एवं दीपावली के अवसर पर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी प्रदान की गई है। जनपद में 182561 उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारक है, जिनके सापेक्ष दीपावली में माह अक्टूबर से दिसम्बर 2024 तक 79105 लाभार्थियों को एवं होली में जनवरी 2025 से मार्च 2025 में अभी तक 52119 लाभार्थियों को वितरित किया जा चुका है तथा मार्च के अन्त तक यह संख्या लगभग 80 हजार हो जायेंगी।

उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को होली की शुभकॉमनायें देते हुए कहा कि सरकार आपके साथ हमेशा कंधा से कंधा मिलाये खड़ी हुई है। आप सभी मातृशक्तियों को सरकार की सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, जिसमें से एक उज्ज्वला योजना भी है। पहले की सरकारों में गैस कनेक्शन लेना भी बहुत मुश्किल था, यदि मिल गया तो सिलेण्डर लेने के लिए बड़ी संख्या में लाइन लगानी पड़ती थी। आज प्रधानमंत्री  एवं मुख्यमंत्री की डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं को उज्ज्वला योजना में त्यौहार के दिन निःशुल्क गैस सिलेण्डरों का वितरण किया जा रहा है। बिना लाइन लगाये एवं बिना दौड़भाग किये कनेक्शन व सिलेण्डर उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग खुशी-खुशी होली मनाइये, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर खुशी जताते हुए उनकी उपलब्धियां बताते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार लगातार रोजगार को बढ़ावा दे रहीं है, ईमानदारी के साथ भर्तियां की जा रही है, कृषको को सम्मान निधि देकर स्वावलम्बी बनाया जा रहा है। एक्सप्रेसवे, हाइवे उ0प्र0 में चमक रहें है, नये एयरपोर्टों का निर्माण एवं संगठित अपराधो का खात्मा के साथ ही उ0प्र0 लगातार विकास के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इस बजट से उ0प्र0 विकास की ओर और आगे तेज गति से बढेगा, बजट किसानों गरीबों एवं असहायों के लिए है। उन्होंने कहा कि इस बजट से सभी को लाभ होगा तथा रोजगार के नये अवसर खुलेंगे।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि उ0प्र0 सरकार के 08 वर्ष बेमिशाल रहें हैं। सरकार बिना भेदभाव के सेवा में लगी हुई हैं। डबल इंजन की सरकार जनता को जनार्दन (भगवान) मानकर सेवा कर रहीं हैं, जिससे उसको उसका प्रतिफल भी मिल रहा हैं। सरकार द्वारा बेटियों की शादी करायी जा रही है व नगद एवं गिफ्ट देकर घर बसाने में योगदान दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री  की देखरेख में महाकुम्भ, दिब्य कुम्भ-2025 की पूरी दुनियॉ में चर्चा हुई।  मुख्यमंत्री द्वारा 17 बार प्रयागराज पहुॅचकर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी की गई, जिससे 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम स्नान कर इतिहास दर्ज किया। इतना भब्य एवं दिब्य आयोजन इसी सरकार में सम्भव हैं।

प्रभारी मंत्री ने महाकुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कौशाम्बी जनपद के प्रशासन, मीडिया, जनप्रतिनिधियों के सहयोग की भूरि-भूरि प्रसंसा की। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के दौरान भारी भीड़ संगम स्नान करने के लिए बिना किसी परेशानी के इस जनपद से होकर गई एंव संगम स्नान करके वापस आई, इसके लिए जनपद कौशाम्बी का प्रशासन,ं पुलिस एवं सभी जनपदवासी बधाई के पात्र हैं।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित कर उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, महिला आयोग की सदस्या प्रतिभा कुशवाहा, पूर्व विधायक, डीएम मधुसूदन हुल्गी,एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार, को-आपरेटिव के अध्यक्ष शिवमोहन मौर्य एवं एडीएम प्रबुद्ध सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor