कौशाम्बी,
प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर पूर्व प्रधान पर बारात रुकवाने का आरोप,सुबह 10 बजे तक नहीं खुला स्कूल का दरवाजा,अधिकारियों।से हुई शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन के सख्त आदेश के बावजूद प्राथमिक स्कूल में ताला तोड़कर एक बारात रुकवा दी गई,प्राथमिक स्कूल का ताला तोड़कर पूर्व प्रधान पर बारात रुकवाने का आरोप लगा है,सुबह 10 बजे तक स्कूल का दरवाजा नहीं खुला तो बच्चे धूप में परेशान हो गए,स्कूल के प्रिंसिपल ने इसकी लिखित शिकायत शिक्षा अधिकारी को की है।
मामला विकास खंड मूरतगंज में संचालित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय जलालपुर बोरियों का है जहा रात में स्कूल।के गेट का ताला तोड़कर एक बारात रुकवा दी गई,आरोप है पूर्व प्रधान इसरार अहमद द्वारा बिना किसी सूचना और ओदश के स्कूल के गेट का ताला तोड़कर वहां बरात रोकी गयी है,वही सुबह जब स्टाफ और बच्चे पहुंचे तो गेट पर दूसरा ताला बंद रहा, स्कूल के स्टाफ और बच्चे 10 बजे तक गेट के बाहर ही खड़े रहे ,वही स्कूल के अंदर काफी तोड़फोड़ और नुकसान भी किया गया है।
स्कूल की प्रिंसिपल आशा देवी ने इसकी लिखित सूचना खंड शिक्षा अधिकारी को दी है।