अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र मंझनपुर में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम 

कौशाम्बी,

अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र मंझनपुर में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र मंझनपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में शोक परेड का आयोजन किया गया,जिसमें कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को पिन फ्लैग लगाए गए।

इसी क्रम में अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अग्निशमन वाहनों द्वारा शहर के मुख्यमार्ग/चौराहों से होते हुए रैली निकली गई एवं आम जनमानस तथा दुकानदारों को अग्नि सुरक्षा के प्रति पंपलेट वितरित कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor