जिला पंचायत अध्यक्ष पति का डिप्टी सीएम,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री को अमर्यादित बयान का वीडियो वायरल

कौशाम्बी,

जिला पंचायत अध्यक्ष पति का डिप्टी सीएम,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री को अमर्यादित बयान का वीडियो वायरल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के पति जितेन्द्र सोनकर का एक अमर्यादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के पति जितेन्द्र सोनकर एक बंद कमरें में कुछ लोगों से यह कहते दिखे कि लखनऊ में आयोजित अमित शाह की रैली में कौशाम्बी से हम व सांसद विनोद सोनकर ने अपने खर्चे से 50 बसे भेजी थी। जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने न तो किराया दिया और न ही भाड़ा दिया न चाय,पानी पूछा और न ही लंच पैकेट पूछा।

वायरल वीडियो में जितेन्द्र सोनकर ने कौशाम्बी से भाजपा की पूर्व जिला अध्यक्ष रही अनीता त्रिपाठी व भाजपा के जिला महामंत्री संजय जायसवाल पर पार्टी का रूपया हजम कर जाने का आरोप भी लगाया। जनपद में जैसे ही  यह वीडियो वायरल हुआ जिले में भाजपा खेमे में हड़कम्प मच गया। वायरल वीडियो देखने के बाद विपक्षी पार्टियों के लोग आपस में चर्चा करते सुनाई दिये कि जिला पंचायत अध्यक्ष के पति अपनी ही पार्टी का बंटा धार कराने में लगे हुए है।हालांकि सर्कल समाचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor