कौशाम्बी,
जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े,ईंट पत्थर से मारकर बुजुर्ग की हत्या,कई घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ज़मीनी विवाद में एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर जान लेवा हमला कर दिया, हमले में ईंट पत्थर से मारकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई, जबकि एक महिला और एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को CHC सिराथू में भर्ती कराया, जहां महिला की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वहीं मृतक के बेटे ने पुरानी रंजीश और जमीनी विवाद में पीट पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
मामला सैनी कोतवाली इलाके के त्रिलोकपुर गांव शनिवार की रात का है, जहां के राम भवन उर्फ दरोगा पुत्र अलोपी का गांव के कुछ लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है, इसी विवाद को लेकर के दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने राम भवन के परिवार पर हमला बोल दिया, ईट पत्थर लाठी डंडे से दौड़ा दौड़ा कर परिवार के लोगों को पीटा गया, इस हमले में कन्या देवी पत्नी निरंजन लाल को गंभीर चोटे आई हैं ,वही दूसरा व्यक्ति शिव कुमार भी चोट लगने से हमले में घायल है, हमले के दौरान राम भवन अचानक तड़पकर जमीन में गिर पड़ा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है,परिवार के लोग राम भवन के ऊपर हमला कर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।
सीएचसी सिराथू के डॉक्टर अखिलेश सिंह के मुताबिक राम भवन की मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है, राम भवन की मौत कैसे हुई है ,यह तो जांच का विषय है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही राम भवन की मौत से पर्दा उठ सकेगा ।
पुलिस ने राम भवन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।