कौशाम्बी,
कौशाम्बी में प्रशासन बाल रोकने के लिए सतर्क,अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के अधिकारियों को दिये गए निर्देश,हेल्पलाइन नंबर जारी,
यूपी के कौशाम्बी एडीएम वित्त अरूण कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के द्वारा अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, 2025 के अवसर पर बाल विवाह को रोके जाने हेतु व्यापक प्रबन्ध किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये है,, इसी क्रम में सभी से अपेक्षा है कि उक्त दिवस को अपने अधिकार क्षेत्र में होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए अपने अधीनस्थों को निर्देशित करने का कष्ट करें, ताकि जनपद में उक्त दिवस को बाल विवाह रूपी सामाजिक कुरीतियों को रोकने में सफल हो सके।
उन्होंने बताया कि यदि इस प्रकार की कोई घटना आपके अधिकार क्षेत्र में घटित होती है तो, इसकी सूचना तत्काल जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0–7518024054, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति मो०नम्बर-9839746024, संरक्षण अधिकारी 9369844208, एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचित करें, ताकि समय रहते बाल-विवाह पर प्रभावी रोकथाम एवं सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार दण्डनीय कार्यवाही की जा सके।