कौशाम्बी,
भवंस मेहता विद्याश्रम की शैक्षणिक व्यवस्था को और भी चुस्त दुरुस्त करने में मदद करेगा सीबीएसई के 5 प्रधानाचार्यों का विशेष पैनल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के निदेशक संदीप सक्सेना ने ऑफिशियल व्यवस्था को और भी चुस्त दुरुस्त तथा डिजिटल तरीके से चलाने हेतु हेड ऑफिस मुंबई के मार्गदर्शन में सर्वज्ञ तिवारी को उनके दायित्वों तथा समस्त बारीकियों को समझाते हुए प्रिंसिपल तथा सीनियर शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में ‘अकाउंट ऑफिसर’ पद का कार्यभार ग्रहण कराया।
तत्पश्चात निदेशक ने प्रिंसिपल जूही श्रीवास्तव तथा समस्त अध्यापकों एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में मीटिंग लेते हुए अवगत कराया कि आगामी सत्र के लिए भवंस मेहता विद्याश्रम की शैक्षणिक स्तर को जिले एवं प्रदेश स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से समस्त तदर्थ शिक्षकों को 5 सीबीएसई कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के एक विशेष पैनल की निगरानी में इंटरव्यू लेते हुए भवंस मेहता के हेड ऑफिस मुंबई द्वारा बनाए गए नए मानक के हिसाब से शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा ,जो आगामी शैक्षणिक सत्र को मजबूती प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि समस्त तदर्थ शिक्षक जो कई सालों से स्कूल में कार्यरत हैं उनके पिछले 3 सालों में दिए गए रिजल्ट,स्कूल में उनके द्वारा दिए गए विशेष योगदान तथा इंग्लिश कम्युनिकेशन ही उनके सिलेक्शन का मुख्य आधार होगा जिसके लिए 12 मई को प्रयागराज स्थित कॉलेज में इंटरव्यू कराया जाएगा।
निदेशक महोदय ने नवनियुक्त प्रिंसिपल जूही श्रीवास्तव के वर्तमान में किए गए शैक्षणिक बदलाव तथा बेहतर अनुशासन की सराहना किया।इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।