राजस्थान के ट्रेलर चालक का था झाड़ी में मिला नग्न शव,करोड़ों कीमत के कॉपर की तार और ट्रेलर को लूटने के लिए की गई थी हत्या, पुलिस ने कॉपर तार सहित ट्रेलर ट्रक किया बरामद

कौशाम्बी,

राजस्थान के ट्रेलर चालक का था झाड़ी में मिला नग्न शव,करोड़ों कीमत के कॉपर की तार और ट्रेलर को लूटने के लिए की गई थी हत्या, पुलिस ने कॉपर तार सहित ट्रेलर ट्रक किया बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर ढाबा के पास शुक्रवार की रात में नग्न अवस्था में एक अज्ञात युवक का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त कोखराज थाना पुलिस ने कर ली है,मृतक की शिनाख्त राजस्थान के अजमेर जनपद के थाना नसीराबाद जगपुरा निवासी साबरमल मीणा उम्र 40 वर्ष पुत्र भगवान सहाय के रूप में हुई है, साबरमल ट्रेलर चालक था और वह खुद का ट्रेलर चलाता था,वह करोड़ो की कीमत के 21 बंडल कापर की तार ट्रेलर में लोड कर के 5 दिन पहले गुजरात से प्रयागराज के लिए निकला हुआ था, कॉपर तार की कीमत 5 करोड रुपए बताई जा रही है, लेकिन ट्रेलर चालक साबरमल प्रयागराज नहीं पहुंचा और उसकी हत्या कर शव को कोखराज थाना क्षेत्र में हाइवे के किनारे एक ढाबा के पास झाड़ी में फेंक दिया गया था।

बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक की गोली मार कर हत्या की गई थी,कोखराज टोल प्लाजा पार करके प्रतापगढ़ जनपद क्षेत्र में पुलिस ने ट्रेलर में खून से सने कपड़े को बरामद किया है,ट्रेलर की सीट में भी खून लगा हुआ था, जिससे आशंका जताई जाती है कि ट्रेलर के अंदर ही गोली मारकर साबरमल की हत्या की गई थी और घटना को प्रतापगढ़ जनपद में अंजाम देकर के कौशाम्बी जिले में शव ठिकाने लगाया गया था ।

ट्रेलर चालक की हत्या में प्रतापगढ़ जनपद के लोगों के भी शामिल होने की आशंका व्यक्त की जा रही है, पुलिस ने एक आर्टिगा कार भी बिना नंबर की बरामद की है और आशंका जताई जा रही है कि कॉपर तार लूटने के उद्देश्य से लुटेरों ने ट्रेलर चालक की हत्या की थी, हालांकि कॉपर तार लूटी नहीं जा सकी है और ट्रेलर में कॉपर तार 2 1 बंडल बरामद हो गई है पुलिस ने एक आरोपी को भी अरेस्ट किया है ,जिससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

बताया जाता है कि मृतक के पास स्वयं का ट्रेलर था जिसे वह खुद ही चलाता था। गुजरात से वह पांच दिन पहले ट्रेलर में कापर वायर लादकर प्रयागराज के लिए निकला था। दो दिन पहले तक उसकी घरवालों से बातचीत हुई इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। जिससे परिजन परेशान हो गए।शुक्रवार की शाम कोखराज क्षेत्र में शव मिलने की जानकारी मिलने पर मृतक के भाई सागर मीणा ने आकर मृतक को अपने भाई के रूप में शिनाख्त की। उसकी तहरीर पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आगे की करवाई में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor