कौशाम्बी,
नोडल अधिकारी ने आकांक्षी ब्लाक मंझनपुर में स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि, शिक्षा एवं सम्बद्ध सेवाये आधारभूत अवसंरचना सामाजिक विकास के परिलक्षित परिर्वतनों का भौतिक निरीक्षण कर लिया जायजा,
शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी अनिल कुमार यादव ने शुक्रवार को आकांक्षी ब्लाक विकास खण्ड मंझनपुर के जमदुआ के पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, उचित दर की दुकान,उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं ऑगनबाडी केन्द्र जमदुआ तथा ग्राम दीवर कोतारी में स्थित स्वास्थ्य उप केन्द्र व आर0आर0सी0 सेन्टर एवं ग्राम चक थांबा के विद्यालय व ऑगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण कर इन आकांक्षी ब्लाकों के स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि, शिक्षा एवं सम्बद्ध सेवायें आधारभूत अवसंरचना सामाजिक विकास के परिलक्षित परिर्वतनों का भौतिक निरीक्षण कर जायजा लिया।
सर्वप्रथम नोडल अधिकारी ने ग्राम जमदुआ के पंचायत भवन पहुच कर वहॉ की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए स्वयं सहायता समूहों से मुलाकात की, उन्होंने बबली नाम की महिला जो कि विद्युत सखी थी उससे बिजली बिल कैसे जमा करते है मशीन चलवाकर पूरी जानकारी ली। इसी प्रकार कमला देवी मौर्य जो कि बीसी सखी थी जिनकों अभी नया-नया लैपटाप भी दिया गया था उससे पूरी जानकारी ली कि आप इसमें कैसें काम करते है, महिलाओं को कैसें लोन देते है व कैसे खाता खुलवाते है। बीसी सखी द्वारा नोडल अधिकारी को पूरी जानकारी दी गयी, जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा प्रसंनता व्यक्त करते हुए पूछा गया कि इस कार्य से खुश है। तो इस पर बीसी सखी ने कहा कि इससे मुझें कमीशन मिलता है,जिससे मै स्वालम्बी हुई हूॅ और मेरी पहचान भी बढी है।
नोडल अधिकारी ने वहा की पंचायत सहायक से बात की और पूछा कि आपके द्वारा क्या-क्या कार्य किये जाते है और यहॉ पर नेटर्वक रहता है कि नहीं। नोडल अधिकारी ने पंचायत भवन में मौजूद आशा बहू सुशीला और आराधना से भी बात की और पूछा कि गर्भवती महिलाओं की कितनी जॉचें करायी जाती है और आयरन एवं कैल्शियम की गोली क्यू और कब खिलाई जाती है जिस पर आशा बहुओं द्वारा सही जवाब दिया गया, जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा प्रसंनता व्यक्त की गयी। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय जमदुआ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई विशेष ध्यान दिया जाय।
उन्होंने बगल में स्थित उचित दर की दुकान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय जमदुआ में बने विकलांग शौचालय,स्मार्ट क्लास, फर्नीचर की स्थिति व ऑगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया,उन्होंने स्मार्ट क्लास कैसे संचालित किया जा रहा है इसकी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में फर्नीचर की स्थिति ठीक न पाये जाने पर इसे ठीक कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑगनबाडी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों की लम्बाई व वनज कैसे जॉचते है इसकी जानकारी ली व अपने सामने बच्चें की लम्बाई की नाप ऑगनबाडी कार्यकत्री से करवायी।
इसके उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य उप केन्द्र दीवर कोतारी का निरीक्षण किया गया,वहॉ पर उन्होंने एच0आर0पी0 रजिस्टर चेक किया वहॉ के सी0एच0ओ0से जानकारी ली की आज कितने मरीज आये थे, उसकी जानकारी लेते हुए ओ0पी0डी0 रजिस्टर चेक किया, रजिस्टर में मरीजों का नाम लिखा था लेकिन मो0 नम्बर नहीं नोट किया गया था जिस पर नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि ओ0पी0डी0 रजिस्टर में नाम के साथ-साथ पता व मोबाइल नम्बर भी दर्ज होना चाहिए। उन्होंने स्टाक रजिस्टर चेक करते हुए केन्द्र में दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली इसके उपरान्त ग्राम चकथाभा पहुॅचकर ऑगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए विभिन्न योजनाओं से लाभवन्तित महिलाओं से भी मुलाकात की।
इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।