कौशाम्बी,
बारिश के चलते गिरी कच्चे मकान की छत,दबकर पत्नी की हो गई मौत, पति गंभीर घायल, डीएम ने चार लाख का मुआवजा देने का दिया निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बारिश के चलते एक कच्चे मकान की दीवाल गिरने से पति-पत्नी मलबे में दब गए। घटना से गांव अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत नाज़ुक बनी हुई है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के रामाधीन का पूरा गांव की है। बारिश के चलते इंद्रलाल और उनकी पत्नी सुमिया देवी अपने कच्चे मकान की दीवाल की मरमत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मकान भर भराकर गिर गया। दोनों पति-पत्नी मलबे में दब गए। चीख पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां सुमिया देवी ने दम तोड़ दिया। वहीं, पति इंद्रलाल का इलाज ज़ारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । मौके पर राजस्व की टीम ने पहुंच कर हादसे में मौत की रिपोर्ट डीएम मधुसूदन हुल्गी को दी।
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा कोष से चार लाख रुपए की मदद देने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ क्यों नही मिल पाया इसकी भी जांच के आदेश दिए हैं।