जहरखुरानी का शिकार हुआ था सड़क किनारे फेंका गया युवक,बेहोशी की हालत में युवक को फेंक कर भागे गैर जिम्मेदार 108 एंबुलेंस के दो कर्मचारी अरेस्ट,मृतक की नहीं हुई शिनाख्त

कौशाम्बी,

जहरखुरानी का शिकार हुआ था सड़क किनारे फेंका गया युवक,बेहोशी की हालत में युवक को फेंक कर भागे गैर जिम्मेदार 108 एंबुलेंस के दो कर्मचारी अरेस्ट,मृतक की नहीं हुई शिनाख्त,

यूपी के कौशाम्बी जिले में 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों की मानवीयता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है,जहा तीन दिन पहले ज़हरखुरानी का शिकार हुए एक युवक को बेहोशी की हालत में 108 एंबुलेंस के कर्मचारी सड़क के किनारे फेंक कर भागा गए थे,जिन्हे ग्रामीणों ने देखते ही पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में युवक को अस्पताल इलाज के लिए भेजा,जिसकी हालत नाजुक देख उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया था,जहा उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी,मामले की पुलिस ने जांच पड़ताल की,जिसके बाद पुलिस ने 108 एंबुलेंस के दो कर्मचारियों को अरेस्ट किया है।

एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 31.07.2025 को संदीपन घाट थाना पर ग्राम आलमचन्द्र के चौकीदार कल्लू पुत्र नोखेलाल ने सूचना दी कि ग्राम आलमचन्द्र में पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है । सूचना पर थाना संदीपन घाट पुलिस टीम ने तत्काल अचेत अवस्था में पड़े व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा,जहा उसकी हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने युवक को एस0आर0एन0 हॉस्पिटल प्रयागराज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उस युवक की मौत हो गयी थी ।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन कर घटना ने खुलासे के लिए निर्देशित किया गया,जिसके बाद  संदीपन घाट थाना पुलिस व एसओजी और सर्विलांस टीम के द्वारा किए गये प्रयास, आस-पास के लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल/लोकेशन, अन्य तकनीकी साधनों की मदद 108 एम्बुलेंस वाहन संख्या UP32EG 4897 तथा आरोपी नरेश कुमार सरोज पुत्र रामखलावन सरोज नि0 विसारा थाना कोखऱाज और आशीष पुत्र श्रीप्रकाश चन्द्र मिश्रा नि0 ग्राम चन्दूपुर थाना सराय अकिल प्रकाश में आए हैं ।

एम्बुलेंस कर्मी जो कि लोक सेवक हैं, इनके द्वारा लोकसेवक के पदीय कर्तव्यों के प्रति उपेक्षा की गयी है, जिसके कारण एक अचेत युवक जिसकी सांसे चल रही थीं, जिसकी जान बचायी जा सकती थी, परन्तु इनके द्वारा जानबूझकर की गयी लापरवाही एवं आपराधिक कृत्यों से उस युवक की मौत हो गयी, जो की गम्भीर अपराध है ।

गिरफ्तार आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि 31.07.2025 को समय 07.52 बजे एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि एक अज्ञात व्यक्ति मुन्डेरा मण्डी प्रयागराज में बेहोशी की हालत में पड़ा है जिसके मुंह से झाग निकल रहा है । इवेन्ट पर हम लोग एम्बुलेंस 108 वाहन संख्या UP32EG 4897 से मौके पर गये और लावारिस व्यक्ति को पहले भगवतपुर हन्ड्रेड बेड अस्पताल लेकर जा रहे थे, परन्तु आपस में इस बात की चर्चा करते हुए कि इस समय भगवतपुर अस्पताल में कोई डाक्टर नही होंगे और अचेतावस्था में मिले अज्ञात व्यक्ति का कोई वारिस नही है, इसलिए अस्पताल के वार्ड ब्वाय इसको अस्पताल में दाखिल नहीं करेंगे, यह सोचकर रेलवे पुल भगवतपुर से वापस प्रयागराज-कानपुर जीटी रोड पर आ गये । तत्पश्चात अज्ञात व्यक्ति को आलमचन्द्र सीएचसी के लिए लेकर चल दिये और पुनः आपस में विचार किये कि आलमचन्द्र सीएचसी में भी इस समय कोई डाक्टर मौजूद नही होंगे और अचेतावस्था में लावारिस व्यक्ति को इस अस्पताल में भी कोई भर्ती नही करेगा, इसलिए लावारिस व्यक्ति से पीछा छुडाने के लिए उसको आलमचन्द्र पुलिया के पास सूनसान स्थान पाकर फेंककर भाग गये ।

आरोपियों को तेरामील सैयद सारांवा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है । विधिक कार्यवाही के पश्चात आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor