कौशाम्बी,
रजिस्ट्रीकृत जमीन पर भूमाफिया के सहयोग से दबंग कर रहे कब्जा,पुलिस भी नहीं कर रही सहयोग,पीड़ित ने एसपी,डीएम और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में रजिस्ट्रीकृत जमीन पर भूमाफिया के सहयोग से दबंग जबरन कब्जा कर रहे है,आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बावजूद पुलिस सहयोग नहीं कर रही है,और दबंग जबरन उनकी बाउंड्री गिराकर जबरन कब्जा कर रहे है,इससे परेशान पीड़ित ने एसपी,डीएम से लिखित और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है,मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और काम को रुकवा दिया।
मामला करारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर बड़गाँव का है जहा की स्वेता देवी पत्नी संदीप कुमार सरोज ने कुछ माह पूर्व रामहित पुत्र झरी मौजा सादिकपुर सेमरहा परगना करारी तहसील मंझनपुर से उसकी जमीन जिसकी आराजी सं० 176 जिसका रक्बा 2 बीघा 1 विस्वा में से 11 विस्वा कुल रकम 1,20,000/- रूपये जरिये चेक से व नगद देकर बैनामा कराया था, जिसकी चौहद्दी भी रजिस्ट्री बैनामा में दर्ज है।
उक्त जमीन पर राजू पुत्र सुखराम, रामहित पुत्र झरी, राजकुमारी पत्नी सुखराम, विमला देवी पत्नी सीताराम जबरन निर्माण की गई बाउन्ड्रीवाल को गिराकर खुद अवैध निर्माण कर रहे हैं।विरोध करने पर अभद्रता करते है व जान से मारने की धमकी देते हैं।
पीड़िता ने इसकी शिकायत थाना करारी में यूपी 112 पर किया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि दबंग राजनीतिक सहयोग से जमीन पर अवैध निर्माण करा रहे हैं।
जिसके बाद पीड़िता ने डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी राजेश कुमार से की और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है,मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और काम को रुकवा दिया है।