कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव में डायरिया का फैला प्रकोप,दो दर्जन लोग डायरिया की चपेट में,आधा दर्जन मरीजो का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज,अन्य बीमारों का उनके घर पर हो रहा इलाज,कुए का पानी पीने से लोग हुए बीमार,सूचना पर पहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले में किया दवा का छिड़काव,लोगो को ,डॉक्टरों की टीम ने लोगो को उनके घरों पर टाँगे ग्लूकोज के बोतल और दी दवाइया।








