जीएसटी 2.0 ने महंगाई को कम किया है कई आवश्यक वस्तुएं अब जीएसटी मुक्त हैं -कमलेश गौतम

कौशाम्बी,

जीएसटी 2.0 ने महंगाई को कम किया है कई आवश्यक वस्तुएं अब जीएसटी मुक्त हैं -कमलेश गौतम,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित सरस हॉल में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विधानसभा सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश गौतम एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित किया।

मुख्य अतिथि कमलेश गौतम ने लोगो को संबोधित करते हुए बताया कि जीएसटी दरों को और सरल बनाकर जीएसटी ने पारदर्शिता बढ़ाई टैक्स के ढेरों बोझ को कम किया और कर प्रणाली को आसान और न्यायसंगत बनाकर उपभोक्ताओं और व्यवसायों का समर्थन किया है, इसके अलावा कर आधार बढ़ाने और सरल जीएसटी दर संरचना के संयुक्त प्रभाव से एनडीए सरकार के कार्यकाल के जीएसटी संग्रह में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है ।

भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए बताया कि आर्थिक सर्वे की जीएसटी रिपोर्ट के अनुसार,अप्रत्यक्ष करदाता की संख्या के काफी वृद्धि हुई है, कई छोटे व्यवसायों ने स्वेच्छा से जीएसटी सिस्टम में शामिल होना चुना है, खासकर वे जो बड़े व्यवसायों से खरीदते हैं और इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लेना चाहते हैं, छोटे और माध्यम व्यवसायों को उच्च छूट और सरल योजनाओं से लाभ मिला जिससे वे कम कर पालन के बोझ के साथ बढ़ सकते हैं।2025 के सुधार इन खूबियों को और बढ़ाते हैं।

जीएसटी दरों को और सरल बनाकर कुल मिलाकर जीएसटी ने पारदर्शिता बढ़ाई है टैक्स के ढेरों बोझ को कम किया और कर प्रणाली को आसान और न्यायसंगत बनाकर उपभोक्ताओं और व्यवसायों का समर्थन किया है।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व जिला उपाध्यक्ष आशीष केसरवानी,निवर्तमान विधायक मंझनपुर लाल बहादुर,नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी,ज्योति केसरवानी सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor