स्कूल का ड्रेस पहनकर आई छात्रा रेलवे लाइन पर लेटी,ट्रेन से कटकर स्कूली छात्रा की मौत,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी:स्कूल का ड्रेस पहनकर आई छात्रा रेलवे लाइन पर लेटी,ट्रेन से कटकर स्कूली छात्रा की मौत,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक स्कूली छात्रा ट्रेन आने के दौरान अचानक से रेलवे लाइन पर लेट गई,ट्रेन से कटकर स्कूली छात्रा का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया और उसकी मौत हो गई,घटना की सूचना पर रेलवे और कोखराज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल बैग से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त करते हुए परिजनों को घटना की सूचना दी।परिजनों को घटना की सूचना मिली तो कोहराम मच गया,परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के भटपुरवा की है जहा सुबह से एक स्कूली छात्रा साइकिल से घूम रही थी,कुछ लोगों ने उसको देखा तो पूछताछ की,लेकिन वह किसी से नहीं बोली,थोड़ी देर बाद चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी तो स्कूली छात्रा साइकिल छोड़कर आई और रेलवे लाइन पर लेट गई,ट्रेन से कटकर स्कूली छात्र की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर रेलवे और कोखराज की भरवारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूली छात्रा के बैग से और आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की।मृतका की शिनाख्त निशा देवी पुत्री अदालती निवासी महमदपुर थाना कोखराज और जनहितकारी स्कूल चाकवन की छात्रा के रूप में हुई है।

पुलिस ने आधार कार्ड से शिनाख्त के आधार पर परिजनों को घटना की सूचना दी,सूचना पर परिजन रोते बिलखते हुए घटनास्थल कर पहुंच गए।पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor