कौशाम्बी
डीएम ने विधानसभा सामान्य-निर्वाचन 2022 की तैयारियों के संबंध में समस्त नामित प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक,
डीएम सुजीत कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आगामी विधानसभा सामान्य-निर्वाचन 2022 की तैयारियों के संबंध में समस्त नामित प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियां को टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्वाचन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होने उप जिलाधिकारियों को बूथों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपना व अपने कर्मचारियों का कोविड वैक्सिनेशन अवश्य करवा लें। उन्होने बूथों पर मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करने एवं संवेदनशील एवं क्रिटिकल बूथों को चिन्हित कर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।