कौशाम्बी,
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी,कार सवारों ने किसी प्रकार पानी से बाहर निकलकर बचाई जान,
जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय, यह कहावत कौशाम्बी जिले में सच साबित हुई, जब एक तरह रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। लेकिन उसमें सवार दो लोग सकुशल बाहर निकल आए। कार के नहर में गिरने से पानी की टीज आवाज हुई जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाल लिए।
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा नहर की है, बताया जा रहा है कि धाता कस्बे के रहने वाले सन्तोष यादव और सुनील यादव अपनी चार पहिया वाहन से महेवा घाट से शादी समारोह में शामिल होने गए थे। ये लोग सुबह भोर में वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा छोटी नहर में कार नियंत्रित होकर नहर में गिर गई। आसपास रहे लोग भाग कर मौके पर पहुचे और तुरंत रेस्क्यू कर दोनों लोगो को कार से बाहर निकाला। जिससे उनकी जान बच गयी।