कौशाम्बी,
प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर चित्रकूट जा रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई,कई श्रद्धालु घायल,तीन की हालत नाजुक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रयागराज से चित्रकूट जा रही श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार सभी श्रद्धालु गंभीर घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया है जहा तीन श्रद्धालुओं की हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया,सभी घायल महाराष्ट्र के बताए जा रहे है।
घटना मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के कैमा गांव के पास की है जहा महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई,श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से संगम स्नान कर चित्रकूट के रास्ते वापस जा रहे थे,जैसे ही वह कैमा गांव के पास पहुंची उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई,टक्कर लगने के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सिराथू CHC भेजा जहा सभी का इलाज किया गया,जिसमे से तीन श्रद्धालुओं की हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।