राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खण्डपीठ ने जनसुनवाई,एक हफ्ते में सभी शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खण्डपीठ ने जनसुनवाई,एक हफ्ते में सभी शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश,

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खण्डपीठ द्वारा सम्राट उदयन सभागार में बाल अधिकारों के उल्लघन से सम्बन्धित प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया,राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या प्रीती भारद्वाज तथा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य निर्मला सिंह पटेल एवं ई0 अशोक कुमार यादव द्वारा जनसुनवाई की गई।
एल

जनसुनवाई में लगभग-200 शिकायतकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई, जिसमें-नया ऑगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने, ऑगनबाड़ी केन्द्र के शौचालय में दरवाजा लगाये जाने एवं पेयजल की व्यवस्था किये जाने, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं पेंशन आदि शिकायत सम्बन्धित रही।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खण्डपीठ द्वारा सम्बन्घित अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त सभी शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित कराने के निर्देश गये।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्या प्रीती भारद्वाज ने जनसुनवाई के दौरान ऑगनबाड़ी से सम्बन्धित अधिकतर शिकायत पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निदेशक, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 से दूरभाष पर वार्ता कर शिकायतों के निस्तारण कराने के निर्देश दियें है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor