डीएम,एसपी ने आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए की जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक

कौशाम्बी,

डीएम,एसपी ने आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए की जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट के उदयन सभागार में आगामी पर्व होली,गुड फ्राइडे एवं रमजान आदि त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक की।

बैठक में डीएम एवं एसपी द्वारा सभी एसडीएम,सीओ एवं थाना प्रभारियों से होली,गुड फ्राइडे एवं रमजान आदि त्यौहार को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक गई कार्यवाही-पीस कमेटी की बैठक, पाबन्द की कार्यवाही व होलिका दहन स्थलो का भ्रमण आदि की जानकारी प्राप्त की गई।

उन्होंने सम्भ्रान्त नागरिकों से उनकी समस्याओ/सुझावों को प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि होली,गुड फ्राइडे एवं रमजान त्यौहार को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाय। सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेंगा तथा कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जायेंगी।

डीएम ने सभी थाना प्रभारियां से कहा कि होलिका दहन स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने सभी एसडीएम,सीओ से कहा कि संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाय, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाय। उन्होंने सभी ईओ को अपने-अपने निकायो में साफ-सफाई एवं पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं से भी कोई शिकायत न आने पाये। इसके साथ ही उन्होंने खराब स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक कराने के निर्देश दियें।

उन्होंने डीपीआरओं को ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता,विद्युत को आवश्यकतानुसार विद्युत तारों को ऊॅचा कराने एवं जेई की थानावार/पावर हाउसवार ड्यूटी लगाकर तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता,जल निगम को निर्देशित किया कि हर-घर नल से जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़क को समय से ठीक करवाना सुनिश्चित किया जाय।

एसपी ने उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उन्हें तत्काल अवगत करायें। उन्हांने सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को त्यौहार रजिस्टर का अध्ययन करने एवं त्यौहार के दिन एलर्ट रहने तथा भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दियें। उन्हांने कहा कि कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय।

इस अवसर पर एडीएम अरूण कुमार गोंड, प्रबुद्ध सिंह, सभी एसडीएम, सभी सीओ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी तथा सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor