कौशाम्बी,
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कमर्शियल गैस सिलेंडर को लेकर DSO ने टीम के साथ चलाया चेकिंग अभियान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में LPG वितरण संघ के आग्रह पर एवम होली के त्योहार के तहत DSO अमित कुमार तिवारी ने फूड इंस्पेक्टर मधुरिमा देवी, प्रवीण कुमार सिंह,सप्लाई अफसर रामकुंवर आर्य, शत्रुघ्न सिंह के साथ मंझनपुर में मिष्ठान भण्डारों एवं रेस्टोरेंटों में घरेलू गैस सिलेण्डरों के उपयोग पर रोक लगाने हेतु प्रतिष्ठानों का अभियान चलाकर निरीक्षण किया।
मंझनपुर कस्बा स्थित शिवा स्वीट हाउस, कान्हा स्वीट हाउस, बीकानेर स्वीट हाउस एवं चांदनी रेस्टोरेंट आदि में निरीक्षण के दौरान कामर्शियल सिलेण्डरों का उपयोग किया जाना पाया गया। मौके उपयोग किये जा रहे कामर्शियल सिलेण्डरों की बुकिंग एवं उसकी पासबुक में इन्ट्री आदि देखी गई। उक्त प्रतिष्ठानों के मालिकों को निर्देशित किया गया कि वह लोग उपयोग किये जा रहे सभी सिलेण्डरों के संगत दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध करा दें।
टीम ने कहा कि जनपद के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कामर्शियल सिलेण्डरों का उपयोग सुनिश्चित कराये जाने हेतु लगातार औचक निरीक्षण किये जायेगें और यदि किसी व्यावसायिक प्रतिष्ठान में घरेलू सिलेण्डर का उपयोग होता हुआ पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही सम्पादित की जाएगी।