कौशाम्बी,
धान क्रय केन्द्रों पर बिचौलिये मिले तो उनके विरूद्ध होगी कठोर कार्यवाही:एडीएम,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा जनपद में चल रहीं धान खरीद में किसानों की सुविधा के लिए किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोके जाने एवं लक्ष्य के अनुरूप खरीद में प्रगति लाये जाने के लिए क्रय केन्द्रों का सघन निरीक्षण कराने के निर्देश दिये गये थे।
इसी क्रम में एडीएम (वि0रा0) अरूण कुमार गोंड, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधाशु शेखर चौबे एवं नायब तहसीलदार द्वारा अझुवा मण्डी एवं ओसा मण्डी के धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। अजुहा मण्डी में खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र पर अभी तक तौल प्रारम्भ नही हुई थी, जबकि काफी संख्या में लोग एकत्र थे, जिस पर एडीएम ने विपणन निरीक्षक को चेतावनी दी गयी कि धान की तौल कराते हुए भीड़ को समाप्त करें।
उन्होंने कहा कि किसान और क्रय केन्द्र के स्टॉफ के अतिरिक्त कोई भी अनधिकृत व्यक्ति केन्द्र पर उपस्थित न रहें। क्रय केन्द्र के चबूतरे पर क्रय किये गए धान की बोरियां भण्डारित थीं तथा सड़क पर खरीद की जा रहीं थी, जिस पर एडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कडे़ निर्देष दिये कि अविलम्ब धान का प्रेषण चावल मिलों पर किया जाये।
ओसा मण्डी में संचालित यू0पी0एस0एस0 के क्रय केन्द्र को छोड़कर खाद्य विभाग के 02 तथा मण्डी समिति और भारतीय खाद्य निगम के क्रय केन्द्र पर धान के ढेर पड़े हुए थे, जिनकी तौल हो रही थीं। दोनों ही मण्डियों के क्रय केन्द प्रभारियों को सचेत किया गया कि केन्द्र पर आने वाले किसान का पंजीकरण प्रपत्र, खतौनी, आधार कार्ड की भॅली-भॉति जॉचकर उनके धान की तौल प्रारम्भ की जाये। नायब तहसीलदार अझुवा एवं ओसा मण्डी का प्रतिदिन मण्डी के क्रय केन्द्रां का निरीक्षण करने के निर्देष दिये गये।
डीएम द्वारा क्रय केन्द्रो के दैनिक निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गए है, तथा क्रय केन्द्र के आस-पास अनावश्यक रूप से लगातार देखें जाने वाले अनधिकृत लोगों को बिचौलियें के रूप में चिन्ह्ति करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देष दिये गए है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध भी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेंगी।