ईद की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क,ईदगाह परिसर में शांति समिति की बैठक कर बनाई गई रणनीति,

कौशाम्बी,

ईद की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क,ईदगाह परिसर में शांति समिति की बैठक कर बनाई गई रणनीति,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ईद-उल-फितर को लेकर रविवार को मंझनपुर ईदगाह परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों और समाज के गणमान्य लोगों ने मिलकर त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की रूपरेखा तैयार की।

मंझनपुर की ईदगाह में सुबह 7:30 बजे और जामा मस्जिद में 8:00 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी, जिसे मौलाना एकबाल अहमद पढ़ाएंगे। प्रशासन ने नमाज के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

एसडीएम अजेन्द्र सिंह ने बैठक में उपस्थित लोगों से भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी ने कहा कि ईदगाह और प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस बल की तैनाती रहेगी, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। समाज के वरिष्ठ लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि सभी लोग सौहार्द और प्रेम के साथ ईद मनाएंगे।

बैठक में एसडीएम अजेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर संजय कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार मोबीन अहमद, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक संजय राय, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद कामिल, नफीस अहमद, जलीस अहमद, रसीद और मोहम्मद दानिश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor